रोको-टोको दल
विदिशा | कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने सब्जी मंडियों में अत्यधिक भीड़ एक ही स्थल पर न रहें इसके लिए रोको-टोको दल गठित करने के निर्देश विदिशा नगरपालिका अधिकारी को दिए है। उन्होंने कहा कि सब्जी मंडी प्रागंण में आमजन अधिक देर तक ना रूके कि अपीलयुक्त जानकारी साउण्ड सिस्टम के माध्यम से सब्जी मंडी में उद्घोषित की जाए।
सब्जी खरीदने हेतु आने वाले आमजनों को कोरोना वायरस के सक्रंमण से बचाव के उपायों की जानकारी दी जाए ताकि सभी कम से कम लोगो के सम्पर्क में आएं।