शिवपुरी में धारा 144- लागू,
शिवपुरी में धारा 144-2 लागू,

 


 





शिवपुरी। जनमतयुग। अभी अभी खबर आ रही है कि शिवपुरी में covid 19 कोरोना वायरस के चलते जिला दंडाधिकारी अनुग्रह पी ने 6 अप्रेल तक शिवपुरी जिले में धारा 144 लागू कर दी है।यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने को लेकर भी कलेक्टर ने अपना रुख शक्त कर दिया है। इसी के चलते फेसबुक पर कोरोना को लेकर भ्रामक जानकारी डालने बाले 2 लोगो को गिरफ्तार कर लिया है।